राजस्थान के इस गांव में निकला मगरमच्छ, लोगों ने ली सेल्फी, कड़ी मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू - मगरमच्छ के साथ सेल्फी
Published : Sep 20, 2023, 5:15 PM IST
राजस्थान में उदयपुर जिले के लकड़वास इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मगरमच्छ निकलने की बात सामने आई. मंगलवार देर रात में ग्रामीणों को बस स्टैंड के पास मगरमच्छ दिखाई दिया. इसके बाद वन विभाग और रेस्क्यू टीम को सूचना दी गई. उसके बाद बुधवार को रेस्क्यू शुरू हुआ और कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रेस्क्यू किया गया. इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और मगरमच्छ के साथ सेल्फी लेने लगे. मगरमच्छ के रेस्क्यू के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. इस दौरान ग्रामीण वीडियो भी बना रहे थे. रेस्क्यू टीम ने मगरमच्छ को सुरक्षित बागदड़ा नेचर पार्क में छोड़ दिया.