बच्चों ने लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, वीडियो वायरल होने पर परिजनों ने मांगी माफी - लखीमपुर खीरी में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे
Published : Oct 25, 2023, 11:02 PM IST
|Updated : Oct 26, 2023, 3:41 PM IST
लखीमपुर खीरी:जिले के तहसील गोला के मुन्नूगंज मोहल्ले में बच्चों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए. इससे मोहल्लेवासियों में रोष फैल गया. मोहल्लेवासियों ने बताया कि बच्चे आए दिन पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हैं. इस मामले में सीओ गोला प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि चार बच्चे मोबाइल में गदर मूवी के शॉट देख रहे थे. इसके बाद वह घर से बाहर निकले और गली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए परिजनों को कोतवाली बुलाया गया. परिजनों ने लिखित में माफीनामा दिया है. साथ ही उन्होंने भविष्य में ऐसी गलती न होने की भी बात कही है.