जानें क्यों कथावाचक को बुलडोजर खरीदने की आई नौबत, देखें वीडियो - जानें क्यों कथावाचक को बुलडोजर खरीदने की आई नौबत
मध्य प्रदेश के खरगोन पर रामनवमी हिंसा को लेकर अब कथावाचक बागेश्वर महाराज का विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मैं अब बुलडोजर खरीदूंगा और पत्थरबाजों पर बुलडोजर चलाउंगा. हालांकि, बयान देने के बाद बागेश्वर महाराज ने यह भी कहा कि हम किसी पार्टी के नहीं, हम रामजी की पार्टी के हैं. बुंदेलखंड में छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम के बागेश्वर महाराज इन दोनों सागर जिले के बंडा विकासखंड के चील पहाड़ी गांव में कथा कर रहे हैं. इस दौरान कथा को संबोधित करते हुए उन्होंने एक बयान दिया, जिसकी चर्चा अब चारों तरफ हो रही है. उन्होंने बयान में कहा कि 'आज की दो खबरें हैं एक सुखद और एक दुखद, पहली सुखद खबर ये है कि भारत में हिंदू जाग रहे हैं, लेकिन सुन लो दुखद खबर यह है कि पत्थर खाकर जाग रहे हैं. हम निवेदन करेंगे कि आप अपने गांव में क्षेत्र में ऐसा ना हो पाए, इसके लिए आज ही पंडाल से प्रण करके जाओ कि हम सभी हिंदू एक हैं. अभी जो खबरें आ रही हैं, विचित्र खबरें टीवी पर चल रही हैं, हम सब हिंदुओं से प्रार्थना करेंगे कि अभी नहीं जागेंगे, तो यह हर गांव के यही भोगना पड़ेगा. इसलिए निवेदन है कि सभी हिंदू जाग जाओ और पत्थर चलाने वालों के घर पर बुलडोजर चलाओ. बागेश्वर महाराज यही नहीं रुके और कहा कि 'कुछ दिन बाद हम भी बुलडोजर खरीदने वाले हैं अभी पैसा नहीं है, लेकिन हम भी बुलडोजर खरीदेंगे. जो राम के काज पर सनातनी महात्मा, संतों और भारतीय सनातनी हिंदुओं पर पत्थर चलाएंगे, हम उनके घर पर बुलडोजर चलाएंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST