Watch: स्वर्ण मंदिर में राहुल गांधी दूसरे दिन भी लंगर सेवा में जुटे - राहुल गांधी पंजाब अमृतसर दौरा
Published : Oct 3, 2023, 1:32 PM IST
कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी दो दिनों से अमृतसर के दौरे पर हैं. इस बीच वह श्री दरबार साहिब यानी स्वर्ण मंदिर में सेवा कर सुर्खियों में बने हुए हैं. पिछले दो दिनों में उनके द्वारा सचखंड श्री दरबार साहिब में अलग-अलग सेवाएं की गई. राहुल गांधी ने सोमवार को सचखंड श्री दरबार साहिब में जूठे बर्तन साफ किए. देर रात जल की सेवा करने के बाद उन्होंने पालकी साहिब को कंधा दिया. इसके बाद राहुल गांधी एक बार फिर सचखंड श्री दरबार साहिब में माथा टेकने पहुंचे और आज वह लंगर में सेवा में जुटे. इस बार के अमृतसर दौरे पर उनके द्वारा केवल धार्मिक गतिविधियां ही की जा रही हैं. बीते दिन उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए जल से सेवा प्रदान की. बता दें कि अगले वर्ष लोकसभा चुनाव है. साथ ही इस साल देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव भी है.