Watch: जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटने से बह गई सड़क, कई नदियां उफान पर - डोडा
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आज सुबह कोटा नाले में बादल फटने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि बादल फटने से भारी तबाही हुई है. थलीला-चिराला लिंक रोड का एक हिस्सा बह गया है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. इस बीच शनिवार को तीसरे दिन भी डोडा और किश्तवाड़ जिलों के अधिकांश हिस्सों में मूसलाधार बारिश जारी रही. लगातार मूसलाधार बारिश से चिनाब नदी और इसकी प्रमुख सहायक नदियों नीरू और कलनई में जल स्तर बढ़ गया है. डोडा में जिला प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और नदियों, नालों और अन्य संवेदनशील स्थानों से दूर रहने की सलाह दी है. (वीडियो स्रोत- वीडियो)