Hockey Center in Bhubaneswar : CM नवीन पटनायक ने जिम्नास्टिक और हॉकी सेंटर का उद्घाटन किया, देखें Video - भुवनेश्वर में हॉकी सेंटर
भुवनेश्वर : मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को कलिंगा स्टेडियम में जिम्नास्टिक हाई परफॉर्मेंस सेंटर और नए हॉकी हाई परफॉर्मेंस सेंटर का उद्घाटन किया. आर्सेलर मित्तल और निप्पॉन स्टील इंडिया के सहयोग से बने जिमनास्टिक सेंटर का मकसद भारत में जिमनास्टिक को बढ़ावा देना और ओडिशा को खेलों में और आगे बढ़ाना है. जिमनास्टिक्स के मुख्य कोच अशोक मिश्रा ने उद्घाटन के बारे में उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि ये ओडिशा में जिमनास्ट खिलाड़ियों का सपना था. अशोक मिश्रा ने कहा कि ओडिशा के खेल प्रेमियों विशेषकर जिमनास्टों के लिए ये एक बड़ा सपना था कि ओडिशा में जिमनास्टिक से जुड़ी गतिविधियां हों. ओडिशा का जिमनास्टिक का पिछला इतिहास बहुत अच्छा था. जब हमारे पास कुछ भी नहीं था, तो बहुत कम उपकरण थे. उनमें से भी कुछ हमारे बच्चों ने भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले. अब आप सुविधाओं से आश्चर्यचकित होंगे कि हमारे हाई परफॉर्मेंस सेंटर के पांच में से चार बच्चों को भुवनेश्वर में एशियाई खेलों के लिए चुना गया है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एशियाई खेलों 2023 के लिए क्वालीफाई करने के लिए ओडिशा के जिमनास्ट राकेश पात्रा और तपन मोहंती को 10-10 लाख रुपये से सम्मानित किया. ये पहल खेल के विकास और नए खिलाड़ियों को तलाशने और तराशने के लिए राज्य की कोशिशों का शानदार उदाहरण है. जिमनास्टिक्स हाई परफॉर्मेंस सेंटर भारत में जिम्नास्टिक के खेल को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है.