Art exhibition: त्रिवेणी कला संगम में 'चांद के नाम' चित्रकला प्रदर्शनी, चांद और इंसान के रिश्ते को करता है प्रदर्शित - chand ke naam painting exhibition
Published : Aug 26, 2023, 10:32 PM IST
चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग से भारत में खुशी का माहौल है. भारत की इस एतिहासिक जीत के बाद दिल्ली के त्रिवेणी कला संगम में 'चांद के नाम' शीर्षक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इस प्रदर्शनी में मनुष्य और चाँद के बीच के तमाम संबंधों को दिखाया गया है. प्रदर्शनी के सेल्फ क्यूरेटर और आर्टिस्ट नरेंद्र नागदेव ने बताया की वह एक आर्किटेक्ट हैं, लेकिन उनको बचपन से चित्रकला का शौक है. उन्होंने बड़े भाई मशहूर आर्टिस्ट सचिता नागदेव से कला का प्रशिक्षण लिया था. उनका कहना है कि यह मेरा सौभाग्य है कि जिस दिन चंद्रयान 3 चांद पर लैंड हुआ उसके एक दिन पहले उन्होंने प्रदर्शनी को प्रदर्शित किया था.
नागेश ने कहा कि मेरी यह प्रदर्शनी कलाकारों की ओर से वैज्ञानिकों को एक बधाई के रूप में प्रस्तुत की गयी है. उन्होंने एक प्रदर्शनी का वर्णन करते हुए बताया कि इसमें एक मनुष्य गुब्बारा फुला रहा है, वह इसके माध्यम से चांद तक पहुंचने की महत्वाकांक्षा का प्रतीक है. 28 अगस्त तक इस प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा.