Navratri 2023: बोकारो में चैतन्य देवियों की जीवंत झांकी, ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की छात्राओं ने दिखाया मां के रूपों का प्रारूप - झारखंड न्यूज
Published : Oct 23, 2023, 1:10 PM IST
बोकारो में नवरात्रि के अवसर पर सेक्टर 4 स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की जीती जागती चैतन्य देवियों की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. इन छात्राओं के द्वारा सरस्वती, लक्ष्मी, कार्तिक, गणेश, महिषासुर और मां दुर्गा के रूप में जीवंत झांकी प्रस्तुत की गई है. इस झांकी में शामिल में छात्राओं ने कहा कि वो सभी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की छात्राएं हैं. काफी वर्षों से यह लोग एकाग्रता के लिए मेडिटेशन कर रही हैं, इसी का प्रतिफल उन्हें मिला है. सभी ने मेडिटेशन करने पर जोर दिया और कहा कि मेडिटेशन करने से काफी लाभ मिलता है. उन्होंने लोगों को मेडिटेशन से जुड़कर जीवन को बेहतर बनाने की बात भी कही. बता दें कि पिछले कई वर्षों से नवरात्रि के अवसर पर ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की छात्राओं द्वारा जीवंत झांकी की प्रस्तुति श्रद्धालुओं और आगंतुकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहता है. दुर्गा पूजा में मां के विभिन्न रूपों की झलक पाने के लिए लोगों की यहां काफी भीड़ होती है.