Ramayan Mahotsav CG : कंबोडिया के कलाकारों ने अहिरावण प्रसंग से जीत लिया लोगों का दिल
रायगढ़ के राम लीला मैदान में गुरुवार को राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का शुभारंभ हुआ. पहले दिन छत्तीसगढ़ से 4500 किलोमीटर दूर कंबोडिया से 12 सदस्यीय अंतरराष्ट्रीय रामायण टीम ने मनमोहक प्रस्तुति दी. अपने आकर्षक वेशभूषा के साथ 25 मिनट की प्रस्तुति में कंबोडिया के कलाकारों ने दर्शकों का दिल जीत लिया. कंबोडिया रामायण टीम ने रामायण महोत्सव में अहिरावण प्रसंग की संगीतमय प्रस्तुति दी. इस प्रसंग में रावण के भाई अहिरावण प्रभु राम को मूर्छित कर पाताल लोक ले जाते हैं. हनुमान अपने राम को सकुशल लाने के लिए पाताल लोक जाते हैं. जहां हनुमान का सामना उनके पुत्र मकरध्वज से होता है. दोनों के बीच लड़ाई होती है लेकिन इसमें किसी की जीत या हार नहीं होती. अंत में हनुमान, श्रीराम को वापस अपने साथ लेकर चले जाते हैं. इस प्रसंग को बड़े ही भावपूर्ण तरीके से कंबोडिया के कलाकारों ने पेश किया.