दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

बस-पिकअप की जोरदार टक्कर कैमरे में कैद, देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे! - विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान

By

Published : Nov 6, 2022, 1:30 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

उत्तराखंड के विकासनगर में बस बस और पिकअप वाहन की टक्कर (Bus and pickup vehicle accident ) का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे बस और पिकअप की भिड़ंत होती है. बताया जा रहा है कि एक प्राइवेट बस देहरादून से विकासनगर डाकपत्थर की ओर जा रही थी, वहीं सामने से आ रहा एक खनन से भरा पिकअप वाहन से बस की टक्कर हो जाती है. जबकि हादसे में बस व पिकअप चालक के साथ ही कई को हल्की चोटें आईं, जिन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया. वहीं लेहमन अस्पताल में विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान (Vikasnagar MLA Munna Singh Chauhan) भी पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना. विकासनगर कोतवाली के थाना प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया बीते दिन प्राइवेट बस व एक पिकअप वाहन की टक्कर हो गई थी, जिसमे स्कूल के छात्रों सहित कई लोगों को मामूली चोटें आईं, जिनको उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. कहा कि बस के चालक बचन सिंह व पिकअप को चालक सद्दाम चला रहा था, दोनों चालकों का उपचार चल रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details