दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

Live Video, लात से कैसे लॉक तोड़ रहा बाइक चोर - बाइक चोरी की घटना

By

Published : Aug 22, 2022, 10:48 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST

ये बड़े शातिर हैं, इन्हें चोरी का हर तरीका पता है. कैसे लॉक खोला जाए, नहीं खुले तो क्या किया जाए. इन चोरों और इनके तरीके से आम लोगों के साथ-साथ पुलिस भी खासी परेशान है. झारखंड के लोहरदगा में बाइक चोर का ऐसा ही शातिराना अंदाज सीसीटीवी में कैद हुआ है. लोहरदगा शहरी क्षेत्र के किस्को मोड़ में एक घर के बाहर एक लाल रंग की बाइक खड़ी थी. एक युवक उस बाइक के पास खड़ा होता है. काफी देर तक इधर-उधर देखने के बाद हैंडल घुमाकर उसका लॉक चेक करता है. बाइक का हैंडल लॉक था, इसके बाद वो बाइक से दो कदम पीछे जाकर हैंडल पर जोर से एक लात मारता है और हैंडल पूरी तरह से फ्री हो गया. इसके बाद वो बाइक पर बैठकर उसे धक्का देते हुए बड़े ही आराम से वहां से निकल जाता है. बाइक चोरी की घटना की सीसीटीवी फुटेज में चोर को आराम से बाइक लेकर जाते देखा जा सकता है. जानकारी के अनुसार, ये पूरा वाकया सदर थाना क्षेत्र के अगस्त की रात का है, मोटरसाइकिल संख्या JH 08B 9724 ढोढ़ा टोली निवासी जय शंकर सिंह की है. जिसे उन्होंने किस्को मोड़ निवासी अमर नाथ साहू ने जय शंकर सिंह से खरीदा. अभी मोटरसाइकिल खरीद के बाद नाम स्थानांतरण नहीं हुआ है. इसी को लेकर मोटरसाइकिल किस्को मोड़ के पास एक घर के बाहर खड़ी थी तभी उस चोर ने बाइक पर हाथ साफ कर दिया. मामले की सूचना Sadar Police Station को दी गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर आरोपी की तलाश कर रही है. बताते चलें कि पिछले दिनों मध्य प्रदेश के एक पुलिस थाना में युवक द्वारा बाइक का लॉक तोड़ते हुए वीडियो वायरल हुआ था. पुलिस ने दो युवक को बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था और उससे बाइक चोरी का डेमो देने को कहा था. जिसपर युवक ने पुलिस के सामने ही लात मारकर लॉक तोड़कर पुलिस वालों को दिखाया था. ये वीडियो काफी वायरल हुआ था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details