देश का सबसे लंबा समुद्री पुल तैयार, 'अटल सेतु' का आगाज आज, अब 20 मिनट में होगा 2 घंटे का सफर - atal setu special things
Published : Jan 12, 2024, 12:25 PM IST
भोपाल।देश का सबसे लंबा पुल और सबसे लंबा सी ब्रिज बनकर तैयार हो गया है. शुक्रवार 12 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. मुंबई से नवी मुंबई को जोड़ने वाला यह ब्रिज 22 किलोमीटर लंबा है. मुंबई से अब नवी मुंबई की दूरी को तय करने में अब 2 घंटे की जगह 20 मिनट ही लगेंगे. बता दें कि इस पुलिस को बनने में 17,840 करोड़ रुपये की लागत आई है. इस महासेतु को अटल सेतु नाम दिया गया है. 22 किलोमीटर लंबे ब्रिज में 16.5 किमी हिस्सा पानी पर है. पीएम मोदी ने दिसंबर 2016 में इस पुल की आधारशिला रखी थी.