Pragya Singh In Vidisha साध्वी प्रज्ञा का बयान, अब लव हुआ 'जिहाद', शुद्धीकरण के लिए संन्यासियों को सौंपी जाए देश की बागडोर - साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर विदिशा पहुंचीं
विदिशा। भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने (Pragya Singh Thakur statement on love Jihad) कहा कि जब बेटियां बेटे बड़े हो जाएं और खुद ही शादी और दूसरे निर्णय लेने लगे तो समझ लीजिए उस परिवार का सर्वनाश सुनिश्चित है. दरअसल भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर गुरुवार को विदिशा दौरे पर पहुंची, वह सनातन श्री हिंदू उत्सव समिति द्वारा आयोजित एक पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल हुईं. उन्होंने मंच से हिंदू, हिंदुत्व सनातनी और सन्यासियों के हाथ में राजनीति की सत्ता सौंपने की बात कही. लव जिहाद पर भी उन्होंने अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि प्यार भी अब जिहाद हो गया है और ऐसे लोगों को ठीक करने औ उनका सर्वनाश करने के लिए अब की राष्ट्र भक्तों और सनातनियों की आवश्यकता होती है. उन्होंने राजनीति में सन्यासियों के आने को एक सफल रास्ता बताया. उत्तर प्रदेश के योगी सरकार का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि अब विधर्मियों को ठीक करने का समय आ गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST