शादी समारोह में बिन बुलाए दावत उड़ाने पहुंचा MBA स्टूडेंट, लोगों ने पकड़ा और धुलवाए जूठे बर्तन VIDEO - भोपाल एमबीए छात्र पहुंचा शादी समारोह
भोपाल। इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है जिसमें लोग अपने परिजनों,रिश्तेदारों और दोस्तों की शादियों में शामिल होकर पार्टी का लुफ्त उठा रहे हैं. शादी समारोह में खाने का लुफ्त उठाने कुछ लोग बिन बुलाए भी चले जाते हैं. अक्सर शहरों में रहकर पढ़ाई कर रहे छात्र भी आस-पास की शादियों जाकर खाना खा लेते हैं, और चलते बनते हैं. ऐसा ही एक वीडियो एमपी के भोपाल सामने आया है जहां बिन बुलाए मेहमान (Bhopal MBA Student) को दावत में खाना खाना के कारण फजीहत झेलनी पड़ गई. युवक एक शादी में बिना बुलाए चला गया, जहां पकड़े जाने पर घरवालों ने उससे बर्तन धुलवाए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक बर्तन धोते हुए नजर आ रहा है. वीडियो बनाने वाला व्यक्ति सवाल जवाब कर रहा है. वीडियो भोपाल का बताया जा रहा है. वीडियो को लेकर मिली जानकारी के अनुसार, युवक एमबीए का छात्र है. जो मध्य प्रदेश के जबलपुर का रहने वाला है. आप भी सुने युवक पकड़े जाने पर क्या कह रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST