Bhairav Ashtami 2022 उज्जैन में शराब की बोतलों से सजा 56 भैरव का दरबार, 1500 व्यंजनों का लगा भोग - उज्जैन लेटेस्ट न्यूज
उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन में हर एक पर्व का अपना अलग ही महत्व और आनंद है. बुधवार को भैरव अष्टमी (Bhairav Ashtami 2022) पर नगर में स्थापित तमाम भैरव मंदिरों को आकर्षक विद्युत सज्जा व फूलों से सुसज्जित किया गया. रात 12:00 बजे बाबा काल भैरव के धाम सहित तमाम भैरव मंदिरों में बाबा भैरव का जन्म उत्सव मना कर कई प्रकार के भोग बाबा को अर्पित किए गए. लेकिन बात उज्जैन के चमत्कारी 56 भैरव मंदिर (56 Bhairav Temple) की करें तो यहां एक अलग ही माहौल दिखाई दिया. बाबा भैरव को 1500 तरह के भोग अर्पित किए गए. जिसमें 60 प्रकार की देशी और विदेशी शराब शामिल हैं. मंदिर के पूरे गर्भ ग्रह को शराब की बोतलों से सजाया गया. मंदिर के पुजारी राजेश व्यास ने बताया कि ''ब्राह्मण होने के कारण उन्होंने कभी मंदिर में मादक पदार्थ व शराब का भोग नहीं लगाया, लेकिन वर्ष 2004 में बहन को बाबा ने स्वप्न दिया जिसमें उन्होंने छप्पन भोग लगाने की बात कही, उसी के बाद से बाबा को मदिरा सहित मादक पदार्थ व तामम पकवानों का भोग लगाने की परंपरा को निभाते आ रहे हैं''. मान्यता है भैरव बाबा की 56 प्रतिमाएं एक ही स्थान पर विराजमान हैं, इसलिए धाम का नाम चमत्कारी 56 भैरव पड़ा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST