Betul Heavy Rain: उफनती नदी में चंद सेकेंड में बहे ऑटो सहित 4 लोग, पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - बैतूल बाढ़ में ऑटो सवार 4 बहे
Published : Sep 15, 2023, 7:44 PM IST
बैतूल। सावन निकलने के बाद मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का कहर देखने मिल रहा है. बैतूल जिले में भारी बारिश का तांडव जारी है. यहां नदिया और नाले उफान पर है. इसके बाद भी लोग उफनते नदी-नालों को पार करने से पीछे नहीं हट रहे. ऐसा ही नजारा बैतूल में आमला ब्लॉक के बोरदेही थाना क्षेत्र में देखने मिला. जहां मुआरिया गांव में उफनती नदी पार करते समय एक ऑटो पानी के तेज बहाव में बहता चला गया. बता दें ऑटो में 4 लोग सवार थे. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो छिपन्या-पिपरिया मार्ग पर मुआरिया नदी उफान पर है. इसके बावजूद ऑटो चालक ने नदी पार करने का प्रयास किया. घटना में ऑटो पुल के करीब पहुंचा ही था कि पानी के तेज बहाव में समा गया. लोगों की आंखों के सामने ऑटो के पानी में जाने के बाद सवार चार लोगों की कोई जानकारी नहीं मिली है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही बोरदेही थाना प्रभारी सरविन्द धुर्वे मौके पर पहुंचे. लापता चार लोगों की तलाश जारी है. टीआई ने बताया "लापता युवकों में ऑटो चालक इमरत पन्द्राम समेत गणेश इरपाचे और रामसिंग विश्वकर्मा, गणेश इरपाचे के नाम सामने आए हैं. चार युवक बेहड़ी से ऑटो में सवार होकर मुआरिया जा रहे थे. उनके शराब पीने की संभावना जताई जा रही है.