Rajasthan : भालू को लगी भूख! अमूल पार्लर में दूध-दही खाने घुसा...देखें VIDEO - Rajasthan Hindi news
Published : Aug 25, 2023, 4:49 PM IST
सिरोही. राजस्थान के सिरोही जिले के हिल स्टेशन माउंट आबू में इन दिनों भालू के आबादी क्षेत्र में आने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. शुक्रवार अल सुबह करीब 4 बजे भी सदर बाजार स्थित एक डेयरी में भालू ने जमकर उत्पात मचाया. डेयरी संचालक भीमसिंह ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे भालू डेयरी में आ गया था. यहां फ्रिज में दूध और दही के पैकेट रखे हुए थे, जिन्हें निकाल कर भालू ने बिखेर दिया. सुबह जब डेयरी पहुंचे तो घटना का पता चला. दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में भालू उत्पात मचाते हुए नजर आया. बता दें कि दो दिन पहले भी रात में 10 बजे भालू बाजार में आ धमका था, जिसके बाद लोगों के चिल्लाने पर वह बाजार से होता हुआ जंगल की ओर चला गया. माउंट आबू अभ्यारण क्षेत्र के डीएफओ विजयपाल ने कहा कि जंगल के आसपास रात्रि में अंधेरा होने के चलते भालुओं की आवाजाही रहती है. रात को विभाग की ओर से पेट्रोलिंग की जा रही है. सूचना मिलने पर टीम मौके पर भी पहुंच रही है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से रात के समय वन्यजीवों से सतर्कता बरतने की अपील की है.