Watch : बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की अगुवाई करेंगे शेट्टी और हुड्डा - Unnati Hooda
नई दिल्ली : उभरते बैडमिंटन खिलाड़ी आयुष शेट्टी और उन्नति हुड्डा अमेरिका में 25 सितंबर से होने वाली बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैम्पियनशिप 2023 में भारत की 16 सदस्यीय टीम की अगुवाई करेंगे. टीम का चयन दिल्ली में 26 से 29 जुलाई के बीच हुए ट्रायल में किया गया है. पुरूषों के वर्ग में दो बार अंडर 19 अखिल भारतीय जूनियर रैंकिंग चैम्पियन रहे शेट्टी, तुषार सुवीर और लोकेश रेड्डी होंगे. युगल वर्ग में निकोलस नाथन राज और तुषार सुवीर, दिव्यम अरोरा और मयंक राणा की जोड़ियां हैं. लड़कियों के युगल वर्ग में राधिका शर्मा और तन्वी शर्मा , वेन्नला के और श्रियांशी वालीशेट्टी खेलेंगे. मिश्रित युगल में समरवीर और राधिका शर्मा, सात्विक रेड्डी और के वैष्णवी खाडकेकर उतरेंगे. यह बैडमिंटन टूर्नामेंट 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक खेला जायेगा.
खेल की खबरें पढ़ें : |
- (पीटीआई भाषा)