दिल्ली

delhi

भजन गायक गीताबेन रेबारी के गानों पर झूमे बाबा रामदेव

ETV Bharat / videos

Uttarakhand: क्या आपने देखा बाबा रामदेव का गरबा डांस? जमकर बजाया ढोल - लोक गायिका गीताबेन रेवारी

By

Published : Mar 26, 2023, 10:47 PM IST

आपने योग गुरु बाबा रामदेव को योगा करते हुए तो देखा होगा. लेकिन, आज ईटीवी भारत आपको पहली बाबा रामदेव को गरबा करते और ढोल बजाते हुए दिखाने जा रहा है. ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि योग गुरु बाबा रामदेव किसी कार्यक्रम में नाचते हुए नजर आए हों. दरअसल, इन दिनों पतंजलि में संन्यास दीक्षा महोत्सव चल रहा है. समारोह के पांचवें दिन सनातन संगीत महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें भारतीय संस्कृति की मशहूर लोक गायिका गीताबेन रेवारी ने भजनों की प्रस्तुति दी. गीताबेन रेबारी ने पतंजलि योगपीठ में चल रहे संन्यास दीक्षा महोत्सव में सभी को गरबा करने के लिए अपने भजनों के माध्यम से मजबूर कर दिया. पतंजलि से जुड़ी सभी माताएं और बहनें इस दौरान गीताबेन रेबारी के भजनों पर थिरकते और गरबा करते हुए दिखीं. वहीं, योग गुरु बाबा रामदेव भी इस दौरान अपने आप को रोक नहीं पाए. वह भी गीताबेन रेबारी की प्रस्तुति से इतने प्रसन्न हुए कि वे स्टेज पर चढ़कर ढोल बजाने लगे. इस दौरान बाबा रामदेव ने गरबा भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details