दिल्ली

delhi

Mohun Bagan Themed House

ETV Bharat / videos

Watch : फैन पर सवार हुआ फुटबॉल का जुनून, मोहन बागान थीम पर डेकोरेट किया होम - मोहन बागान

By

Published : Jul 17, 2023, 3:29 PM IST

नई दिल्ली :फुटबॉल प्रेमियों के गढ़ उत्तर 24 परगना में दम दम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास बना एक घर इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. यह घर एक फुलबॉल प्रशंसक अयान मलिक का है. अयान की हर सांस में फुटबॉल बसता है. सुरेंद्र नाथ कॉलेज में अकाउंटेंट अयान मलिक ने अपने चार मंजिला घर को बेहद खूबसूरती से मोहन बागान-थीम में बदल दिया है. अयान के घर का बाहरी हिस्सा मोहन बागान की जर्सी के हरे और मरून कलर से रंगा हुआ है. जो क्लब के प्रति उनके अटूट प्रेम को दर्शाता है. इसकी एक दीवार आईएफए टूर्नामेंट जीतने वाली मोहन बागान टीम के 11 खिलाड़ियों से सजी है, जो फुटबॉल इतिहास में उनके योगदान को अमर बनाती है. इसके साथ ही क्लब की गौरवशाली विरासत की याद दिलाती है. नौकरी मिलने के बाद अयान का थीम हाउस बनाने का सपना हकीकत बन गया. उनके घर को ये कलात्मक रूप प्रतिभाशाली कलाकार गोपाल भास्कर ने दिया है. इस पर उन्होंने लगभग दो-तीन लाख रुपये खर्च किए हैं.

मोहन बागान के जबरा फैन अयान मलिक
अयान मलिक ने कहा कि मेरा जो फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड फ्लोर पूरा घर में मोहन बागान और मोहन बागान और कुछ नहीं है. मोहन बागान मेरी जान है. मलिक ने बताया कि उनकी पूरी फैमिली मोहन बागान की फैन है. उनका घर मोहन बागान फैमिली है. अयान का घर एकता की मिसाल है, जो अलग-अलग टीमों के फैंस को अपने विशेष सेल्फी जोन की ओर आकर्षित करता है. ये लोगों को जोड़ने की फुटबॉल की शक्ति का प्रमाण है. अयान मलिक का मोहन बागान-थीम वाला घर फुटबॉल प्रेमियों के लिए मंदिर है, जहां पुरानी यादों को सहेजा गया है. ये खेल के प्रति उनके असीम प्रेम को प्रदर्शित करते हुए सभी फुटबॉल प्रेमियों को प्रेरित करता है.

खेल की खबरें पढ़ें :

(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details