उत्तराखंड के सतोपंथ में एवलॉन्च, नीलकंठ पर्वत पर आया बर्फ का तूफान, देखिए वीडियो - Avalanche in Satopanth
उत्तराखंड के बदरीनाथ धाम के पास सतोपंथ में नीलकंठ पर्वत पर एवलॉन्च आया है. सतोपंथ ट्रेक पर गए लोगों ने एवलॉन्च की घटना को अपने मोबाइल में कैद किया. हालांकि, अभी तक किसी तरह की कोई नुकसान की खबर नहीं हैं. बता दें कि संतोपंथ ट्रेक ग्लेशियरों से भरे रास्तों से होकर गुजरता है. जो साहस और रोमांच से भरा होता है. सतोपंथ ताल चमोली जिले की एक खूबसूरत जगह है. सतोपंथ भारत के प्रथम गांव माणा से करीब 22 किलोमीटर पैदल दूरी पर मौजूद है. इनदिनों यहां बर्फ जमी हुई है, लेकिन बावजूद इसके काफी संख्या में ट्रेकर और यात्री सतोपंथ का ट्रेक कर रहे हैं. जबकि, ग्लेशियरों पर हिमस्खलन का भी खतरा है. बीते दिनों ही मौसम विभाग ने एवलॉन्च आने की चेतावनी दी थी. ऐसे में सतोपंथ के नीलकंठ पर्वत पर एवलॉन्च की घटना से अंदाजा लगा सकते हैं कि अन्य जगहों पर एवलॉन्च आ सकते हैं.