दिल्ली

delhi

हॉकी खिलाड़ी

ETV Bharat / videos

Asian Champions Trophy 2023 : भारत-जापान के बीच ट्रॉफी का दूसरा मैच 1-1 से ड्रा - भारत बनाम जापान

By

Published : Aug 5, 2023, 6:22 PM IST

चेन्नई : एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के दूसरे मैच में टीम इंडिया का मुकाबला जापान के साथ था. भारत ने बढ़त लेने के कई मौके गंवाए और मैच बराबरी पर खत्म हुआ. मैच के पहले क्वार्टर में भारत ने आक्रामक शुरुआत की. भारत को पहले क्वार्टर में सात पेनल्टी कॉर्नर मिले. लेकिन एक भी गोल में तब्दील नहीं हो सका. दोनों टीम के बीच मैच का पहला क्वार्टर बराबरी पर था. दूसरे क्वार्टर के 28वें मिनट में जापान को पेनल्टी कॉर्नर मिला. केन नागायोशी ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने में कामयाबी पाई. जाापान की टीम 1-0 से आगे हो गई. दूसरे क्वार्टर में भारत ने तकनीक बदली और हवाई गेंदों का भी इस्तेमाल किया. भारतीय टीम को 43वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला. इस बार कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने बॉल को नेट में डालने में कोई गलती नहीं की. इसके साथ ही मैच बराबरी पर आ गया. भारतीय टीम के मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने कहा कि पेनल्टी कॉर्नर का गोल में नहीं बदलना भारतीय टीम के लिए चिंताजनक है. फिर भी उन्हें टीम इंडिया से काफी उम्मीदें हैं. भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने कहा कि 'ये चिंता की बात है अगर आप मौकों का इस्तेमाल नहीं करते हैं. उसका उपाय तलाशना होगा. इसका मतलब ये नहीं कि हम बुरे हैं. हम सभी अच्छा खेल रहे हैं और अच्छा खेलना चाहेंगे. हमारे पास बेहद अच्छे मौके हैं. हम अपने लक्ष्य से सिर्फ एक कदम की दूरी पर हैं'. भारतीय टीम रविवार को मलेशिया से मुकाबला करेगी. जापान उसी दिन पाकिस्तान के साथ खेलेगा.

खेल की खबरें पढ़ें :

(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details