उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अशरफ के साले सद्दाम का वीडियो वायरल, 1 लाख है इमाम घोषित - Ashraf brother in law Saddam
प्रयागराजःबाहुबली और पूर्व सांसद अतीक अहमद के छोटे भाई ख़ालिद अजीम उर्फ अशरफ के साले का एक वीडियो सोशल मीडिया में वारल हो रहा है. वायरल वीडियो में अशरफ का साला सद्दाम जन्मदिन मनाते हुए दिख रहा है. बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी रहे अशरफ के इस पारिवारिक सदस्य के ऊपर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है. सद्दाम पर उमेश पाल हत्याकांड में सहयोगी के रूप में शामिल होने का भी आरोप है. इसके साथ उस पर यह भी आरोप है कि जेल में बंद अशरफ से सद्दाम उमेश पाल के हत्यारों को मिलवाने से लेकर उनके भागने तक मे मदद करता था. फिलहाल अशरफ का ये रिश्तेदार दो महीने से ज्यादा समय से फरार चल रहा है. जिसकी तलाश में प्रयागराज पुलिस के साथ ही यूपी एसटीएफ की टीम भी लगी हुई है. इसी बीच सद्दाम का ये वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि नाजिस नाम के युवक का बर्थ डे मनाया जा रहा है. एक साथ 6 केक रखकर काटे गए. इसी वीडियो में अशरफ का साला सद्दाम केक खाते और खिलाते हुए साफ दिख रहा है. बहरहाल केक काटने का ये वीडियो कब का है और जन्मदिन का कार्यक्रम कब किसने और कहां पर आयोजित किया था. इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है. इस वीडियो का ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.