Alberto Nonino: ढीली पैंट ने बिगाड़ा खिलाड़ी का खेल, देखें वीडियो - धावक अलबेर्टो नोनिनो
यह वाकया इटली के 18 साल के अलबेर्टो नोनिनो (Alberto Nonino) के साथ हुआ है. उन्होंने पूरे जोश के साथ 400 मीटर रेस में हिस्सा लिया. लेकिन उन्हें अंदाजा ही नहीं था कि वह जिस शॉर्ट्स (पैंट) को पहनकर रेस में उतर रहे हैं, वह बीच में ही दगा दे देगी. इसकी वजह से न सिर्फ उन्हें मैच हारना पड़ेगा, बल्कि शर्मिंदा भी होना पड़ेगा. यह पैंट ढीली निकली, जो रेस के बीच में ही दिक्कत देने लगी. वह रेस में सबसे आखिर आए. अलबेर्टो का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह बीच रेस में अपनी पैंट को एडजस्ट करते दिखाई दे रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST