संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में आप कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन, देशभर में कई जगह हंगामा - केंद्रीय एजेंसी ईडी ने संजय सिंह को किया गिरफ्तार
Published : Oct 6, 2023, 3:15 PM IST
नई दिल्ली:दिल्ली में तथित शराब घोटाले को लेकर आप और बीजेपी काफी समय से आमाने सामने हैं. इस मामले में दोनों पार्टियों की बीच तल्खी लगातार बढ़ती जा रही है. बीते बुधवार को सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी बाद एक बार फिर दोनों पार्टियां आमने सामने हैं. एक तरफ आप पार्टी ने संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में देश के कई राज्यों में बीजेपी कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. वहीं, बीजेपी ने भी दिल्ली के राजघाट पर आप सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध जताते हुए सीएम केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की.
सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के बाद संजय सिंह AAP के तीसरे बड़े नेता हैं, जिन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया है. बुधवार को आप हेडक्वार्टर पर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रोटेस्ट किया और सीएम अरविंद केजरीवाल इस्तीफे की मांग की तो गुरुवार को इसके जवाब में आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ बीजेपी दफ्तर पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया.