Karnataka Assembly Election 2023: राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कर्नाटक ने किया चुनाव प्रचार - आम आदमी पार्टी
नई दिल्ली:कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा भी प्रत्याशियों के समर्थन में जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. बुधवार को राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने कर्नाटक में चुनाव प्रचार करते हुए पारंपरिक ड्रम बजा कर पार्टी प्रत्याशी सुरेश राठौड़ के समर्थन में वोट मांगा. चड्ढा ने पुलीकेशी नगर विधानसभा में प्रचार किया और इस दौरान भारी संख्या में समर्थक साथ थे. कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा के चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे और 13 मई को चुनाव नतीजे आएंगे.