दिल्ली

delhi

Karnataka

ETV Bharat / videos

Watch: देखते-देखते पानी में बह गया युवक, मोबाइल में कैद हुई घटना - young man washed away in waterfall

By

Published : Jul 24, 2023, 2:15 PM IST

कर्नाटक के उडुपी जिले के कोल्लूर से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां कोल्लूर के पास अराशिनागुंडी झरने में एक युवक बह गया. यह पूरी घटना मोबाइल फोन में कैद हो गई. युवक का नाम भद्रावती का शरथ कुमार था, जो शिवमोग्गा जिले का रहने वाला था. दरअसल, शरथ कुमार एक चट्टान पर खड़े होकर झरने को देख रहा था. उसका दोस्त अपने मोबाइल फोन से वीडियो बना रहा था. तभी युवक का पैर फिसल गया और वह झरने के पानी में बह गया. फायर ब्रिगेड कर्मी युवक को ढूंढने के लिए अभियान चला रहे हैं. सूचना मिलने पर कोल्लूर पीएसआई जयलक्ष्मी और अन्य अधिकारियों ने घटना स्थल का दौरा किया और जांच की. इस मामले में कोल्लूर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है.  

ABOUT THE AUTHOR

...view details