Watch : जूनियर नेशनल वुशु टूर्नामेंट में 1200 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का जमावड़ा - भारतीय वुशु महासंघ
पटना : बिहार वुशु एसोसिएशन ने 6 से 11 अगस्त तक होने वाली 22वीं जूनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता की घोषणा शनिवार को कर दी है. यह टूर्नामेंट पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया जाएगा. प्रतियोगिता में देश भर के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 1200 प्रतिभाशाली वुशु एथलीट हिस्सा लेंगे. प्रतियोगिता को बेहतरीन अंदाज में निष्पक्ष तरीके से आयोजित कराने के लिए 50 से ज्यादा टेक्निकल ऑफिशियल मौजूद रहेंगे. भारतीय वुशु महासंघ के सीईओ सुहेल अहमद अपने जोश को छिपा नहीं पा रहे हैं. उन्हें खुशी है कि देश के हर कोने से खिलाड़ी जोर आजमाइश के लिए पहुंचे हैं. भारतीय वुशु महासंघ के सीईओ सुहेल अहमद ने कहा कि 22 वीं जूनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता युवा खिलाड़ियों के लिए वुशु की प्राचीन मार्शल आर्ट में अपने कौशल, समर्पण और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करने के लिए बेहतरीन मंच साबित होने का वादा करती है.
खेल की खबरें पढ़ें : |
- (पीटीआई भाषा)