दिल्ली

delhi

नैनीताल समाचार

ETV Bharat / videos

नैनीताल में गरजीं JCB, गिराए जा रहे हैं शत्रु संपत्ति पर बने 134 मकान, 5 कंपनी पीएसी तैनात - अतिक्रमण हटाया

By

Published : Jul 22, 2023, 12:09 PM IST

houses built on enemy property in Nainital नैनीताल में राजा महमूदाबाद की शत्रु संपत्ति से जोरशोर से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. नैनीताल को मेट्रोपोल इलाके से 134 से ज्यादा अवैध कब्जे हटाए जाने हैं. विरोध की आशंका को देखते हुए नैनीताल में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इलाके में पांच कंपनी पीएसी, 80 सब इंस्पेक्टर, 150 महिला कांस्टेबल समेत सैकड़ों की संख्या में सुरक्षाकर्मी मौके पर तैनात हैं. नैनीताल में राजा महमूदाबाद की शत्रु संपत्ति पर हुए अतिक्रमण को नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश और जिला प्रशासन के नोटिस के बाद हटाना शुरू कर दिया गया है. सुबह से करीब आधा दर्जन से अधिक जेसीबी मशीनों के द्वारा 134 से अधिक घरों को तोड़ना शुरू कर दिया गया है. आज मेट्रोपोल शत्रु संपत्ति पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई शुरू हुई. घरों पर बुलडोजर चलने से पहले अधिकांश लोगों ने अपने-अपने घरों को खाली कर दिया था. क्योंकि हाईकोर्ट ने सभी अतिक्रमणकारियों को घर खाली करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद शुक्रवार दोपहर बाद से लगातार अतिक्रमणकारी अपने अपने घरों को खाली करने में जुटे हुए थे. आज सुबह करीब 7:00 बजे तक अधिकांश लोग अपने अपने घरों को खाली कर दूसरे स्थान पर चले गए. हमारे संवाददाता गौरव जोशी ने मौके पर जायजा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details