Watch : नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड FC ने शिलांग लाजोंग को 4-0 से हराया, देखें मैदान में रंगारंग कल्चरल प्रोग्राम्स
गुवाहाटी : 132वें इंडियन ऑयल डूरंड कप 2023 के लिए गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में शुक्रवार को नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी और शिलांग लाजोंग के बीच कड़ा मैच हुआ. एकतरफा मुकाबले में नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी ने शिलांग लाजोंग को 4-0 से हराया दिया. इस साल के डूरंड कप की मेजबानी कोलकाता, गुवाहाटी और कोखराझार संयुक्त रूप से कर रहे हैं. क्षेत्रीय प्रतिद्वंद्वियों के बीच शानदार मैच से पहले म्यूजिकल परफॉर्मेंसेज और कल्चरल प्रोग्राम्स ने भीड़ को मंत्रमुग्ध कर दिया था. मैच से पहले हुए कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल राणा प्रताप कलिता शामिल हुए. स्थानीय आयोजन समिति ने भी शुरुआती गेम के लिए कार्यक्रम को फ्री रखने का फैसला लिया. उद्घाटन समारोह में पंजाब और मद्रास रेजिमेंट की तरफ से भांगड़ा और मार्शल आर्ट कलारियापट्टू का आयोजन किया गया. इसके साथ ही आईएएफ एमआई 17 हेलीकॉप्टर और सुखोई एसयू-30 फाइटर जेट्स के साथ भारतीय सेना के एविएशन चीता हेलीकॉप्टरों ने एक शानदार फ्लाई पास्ट भी किया. इस साल के डूरंड कप में 24 टीमों को छह ग्रुप्स में बांटा गया है और इसमें सभी 12 आईएसएल टीमों के साथ दो विदेशी टीमें भी शामिल हैं. ये विदेशी टीमें 27 सालों में डूरंड कप के लिए पहली बार खेलेंगी.
खेल की खबरें पढ़ें : |
(पीटीआई भाषा)