कश्मीर पर चर्चा के दौरान बोलीं सांसद, '60 साल आपने क्या किया' बोरिंग हो गया, कुछ नया डायलॉग निकालिए' - parliament news
एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास पर केंद्र सरकार से तीखा सवाल किया है. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने पिछले 60 साल में क्या किया, बार-बार ऐसा कहना पुराना डायलॉग हो चुका है. उन्होंने कहा कि केवल अनुच्छेद 370 हटाने का जिक्र करते रहने से जम्मू-कश्मीर के लोगों के जीवन में बदलाव नहीं आने वाला. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में महिलाओं और बच्चों का जीवन संवारने के लिए निवेश किए जाने की जरूरत है, इससे किसी को इनकार नहीं है, लेकिन एक सवाल वे जरूर करना चाहेंगी, जम्मू-कश्मीर के लिए वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में कश्मीरी पंडितों के लिए क्या प्रावधान किए गए हैं, सरकार को यह बताना चाहिए. उन्होंने कहा कि सात साल काफी लंबी अवधि होती है जिसमें आप कुछ कर सकते थे. कुपोषित बच्चे की परवरिश की मिसाल देते हुए सुप्रिया सुले ने कहा कि एक मां उसे खाना खिला कर मां दौड़ाकर स्कूल भेज देती है, तो सात साल में काफी कुछ किया जा सकता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST