सांसद नवनीत राणा की मांग, ब्रिटिश काल के स्टेशन को सुंदर बनाने पर ध्यान दे केंद्र सरकार - parliament news
महाराष्ट्र की अमरावती लोक सभा सीट से निर्वाचित निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने कहा कि महाराष्ट्र का विदर्भ विकास की दौड़ में नागपुर के बाद आगे आने का प्रयास कर रहा है. ऐसे में देशभर में प्रस्तावित वंदे भारत ट्रेनों का लाभ अमरावती को भी दी जाए. उन्होंने ब्रिटिश काल में अमरावती में बडनेरा रेलवे स्टेशन बनाया गया. इसके सौंदर्यीकरण पर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बुजुर्ग जब यहां से भी ट्रैवल करते हैं तो यहां उन्हें प्लेटफॉर्म बदलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. उन्होंने इसके लिए फंड आवंटन की अपील की. महाराष्ट्र सरकार पर आरोप लगाते हुए नवनीत राणा ने कहा, मेलघाट से गुजरने वाली रेलवे ट्रैक को ब्रॉडगेज में बदलना है, इसमें राज्य सरकार अड़चन डाल रही है. उन्होंने कहा 15 साल से रेल मंत्रालय इस पर काम कर रहा है, लेकिन राज्य सरकार सहयोग नहीं कर रही. बकौल नवनीत राणा, रेल मंत्री को उद्धव ठाकरे की सरकार के साथ मिलकर इस मुद्दे पर काम करना चाहिए, जिससे उस क्षेत्र के लोगों को लाभ मिले. शकुंतला ट्रेन के संचालन पर नवनीत राणा ने कहा कि यह किसानों के लिए लाइफ लाइन जैसी थी. इसे वापस शुरू किया जाए. कोरोना काल के दौरान ट्रेन के ठहराव के संबंध में फैसलों को लेकर नवनीत राणा ने कहा, लॉकडाउन के बाद ट्रेनों के दोबारा ठहराव के संबंध में सांसदों को संबंधित मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) से मिलकर फैसले लेने का अधिकार दिया जाना चाहिए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST