महाराष्ट्र के बिल्डर की दिनदहाड़े हत्या, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात - बिल्डर की हत्या का चौंकाने वाला वीडियो
महाराष्ट्र के नांदेड़ से बिल्डर की हत्या का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. यहां के जाने माने बिल्डर संजय बियाणी की उनके नांदेड़ स्थित आवास के सामने हमलावरों ने गोली मारकर हत्या (nanded builder sanjay biyani shot dead) कर दी. यह घटना उस समय हुई जब बिल्डर अपनी कार से उतरकर घर की ओर बढ़ रहे थे. इस हत्याकांड की तस्वीरें वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद (thrill of firing captured on CCTV) हो गई हैं. एक मिनट के वीडियो में देख सकते हैं कि एक बाइक से दो नकाबपोश बदमाश आते हैं. वहीं, संजय बियाणी भी कार से निकल कर अपने घर की ओर बढ़ रहे होते हैं. उसी वक्त दोनों बदमाश उन पर गोली चलाकर फरार (Builder Sanjay Biyani shot dead in Nanded Maharashtra) हो जाते हैं. बता दें कि बियाणी एक प्रमुख व्यवसायी हैं जिनकी निर्माण उद्योग में उपस्थिति है और कहा जाता है कि राज्य के प्रमुख नेताओं के साथ उनके करीबी राजनीतिक संबंध हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST