मुंबई पुलिस बैंड ने लोकप्रिय श्रीवल्ली गीत की धुन बजायी - पुष्पा द राइजिंग फिल्म के लोकप्रिय
मुंबई पुलिस बैंड ने श्रीवल्ली गीत बजाया. मुंबई पुलिस बैंड ने पुष्पा द राइजिंग फिल्म के लोकप्रिय श्रीवल्ली गीत की धुन बजायी. इस प्रस्तुति का वीडियो मुंबई पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया गया. सोमवार को शूट किए गए वीडियो में पुलिसकर्मियों को शहनाई, सैक्सोफोन, तुरही और बांसुरी जैसे वाद्ययंत्र बजाते हुए दिखाया गया है. मुंबई पुलिस बैंड ने श्रीवल्ली गीत बजाया. मुंबई पुलिस ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, Khaki Studio रुखेगा नहीं! हमने मुंबईकरों को 'श्रीवल्ली' की धुन पर झूमते देखा और इसमें शामिल होने का फैसला किया! सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब धमाल मचा रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST