भाजपा मंत्री की फिसली जुबान, कहा कांग्रेस को मिलेगा पूर्ण बहुमत - bjp minister said congress will win in 5 states
कांग्रेस से अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत करने वाले गोविंद सिंह राजपूत (mp ministers tongue slipped) बीजेपी में भले ही शामिल हो गए हैं, लेकिन वे अभी तक पूरी तरह से भाजपाई नहीं हो पाए हैं. इसका सबूत है उनका हालिया बयान. पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों को लेकर जब उनसे सवाल किया गया कि किसकी सरकार बनेगी तो उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलेगा और सभी जगह कांग्रेस की सरकार बनेगी. बता दें कि परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, पूर्व मंत्री अजय विश्नोई के बुलाने पर पाटन विधानसभा पहुंचे थे जहां उन्होंने तहसील कार्यालय का भूमि पूजन किया. इसी दौरान जब मीडिया ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने कांग्रेस के जीतने कि बात कह डाली.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST