जानिए कहां के विधायक ने किया नागिन डांस, वीडियो वायरल - विधायक केशव चंद्रा का नागिन डांस
छत्तीसगढ़ के जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा को आप जनप्रतिनिधि के रूप में देखे होंगे. लेकिन आज हम आपको विधायक का ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देख कर हर कोई चौंक जाएगा. केशव चन्द्रा अपने भतीजे भूपेश चंद्रा की शादी में भोथिया गांव से उच्च भट्ठी गांव गए थे. डीजे के शुरू होते बाराती डांस में उतर गए और बारातियों की भीड़ में विधायक जी भी नागिन डांस करने लगे. उनके इस अंदाज को देख वहां मौजूद लोग दंग रह गए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST