दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

मेगा आदिवासी उत्सव मेदाराम जतारा तेलंगाना में शुरू हुआ - Mega Tribal Festival Medaram Jatara Begin

By

Published : Feb 16, 2022, 10:48 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:16 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना के मेदारम गांव में समाक्का सरलाम्मा जतरा (Mega tribal festival Medaram Jatara) का आयोजन किया जाता है. बुधवार से इसकी शुरुआत हुई, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की. आज से 19 तारीख तक जतारा (Medaram Jatara largest tribal fair) का आयोजन किया जाएगा. सीएम केसीआर इस महीने की 18 तारीख को सम्मक्का और सरलम्मा के दर्शन करेंगे. कांग्रेस नेता मेदाराम जथारा को राष्ट्रीय दर्जा देने के लिए केंद्र से गुहार लगा चुके हैं. मेदाराम में उत्सव के दौरान 11,000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. उत्सव क्षेत्र से आधा किलोमीटर दूर पुलिस चौकी है. इनसे सरकारी नियंत्रण कक्ष जुड़े हुए हैं. लगभग 22,000 सीसीटीवी कैमरों से सादृश्य स्थितियों की निगरानी की जाती है. एक दर्जन से ज्यादा ड्रोन का इस्तेमाल होने वाला है. मेले में लापता बच्चों और वयस्कों के लिए 11 स्थानों पर एलईडी स्क्रीन और सार्वजनिक माइक सिस्टम लगाए गए हैं. तेलंगाना आईटी विभाग द्वारा दस वाई-फाई हॉटस्पॉट भी स्थापित किए गए हैं. 75 करोड़ रुपए की लागत मेला परिसर का विकास कराया गया है. वारंगल से मुख्य सड़क को चौड़ा किया गया है. मेले में 4,000 आरटीसी बसों सहित लगभग 50 लाख वाहनों के आने की उम्मीद है. श्रद्धालुओं के लिए 327 जगहों पर क्षेत्रों में 20,000 से अधिक स्थायी और अस्थायी शौचालयों का निर्माण किया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details