दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

आंध्र प्रदेश में आगजनी, एक साथ राख हो गईं आठ बसें - fire broke out in Buses in Prakasam district Andhra Pradesh

By

Published : Mar 1, 2022, 9:10 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST

आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में मंगलवार को आठ बसों में भीषण आग (fire broke out in Buses in Prakasam district Andhra Pradesh) लग गई. सभी बसें एक ही मालिक के थे तथा कोविड काल में बसों का परिचालन कम होने के कारण उनकी कई बसें एक स्थान पर खड़ी कर दी गई थीं. ये बसे कावेरी ट्रैवल्स के मालिक वेंकटेश्वर के थे. मंगलवार को अचानक एक बस में आग लग गई (8 Private buses caught fire) और देखते ही देखते अन्य बसों में आग फैलने लगी. इस वजह से उनकी 20 बसों में से आठ पूरी तरह से जलकर राख हो गई हैं. बसों में एसी होने के कारण कंप्रेशर्स और टायर फटने के आवाजों से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गया था. लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो आग देखकर तुरंत अग्निशमन को सूचना दी गई. घटनास्थल पर ओंगोल, तांगुतुरु और अडांकी से दमकल की छह गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई. इस आग में करीब आठ करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details