दर्दनाक हादसा: एक के बाद एक पांच वाहनों में टक्कर, एक चालक की मौत - hyva rams into a bike and 3 cars in Bhubaneswar
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में सोमवार को एक ट्रक समेत पांच वाहनों की एक के बाद एक ऐसी टक्कर हुई कि दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, तीन अन्य घायल हो गए हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग -16 पर शहर के पलासुनी इलाके में यह हादसा (road mishap in Bhubaneswar Odisha) हाइवा द्वारा एक कार को टक्कर मारे जाने के बाद हुआ. पूरी दुर्घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था, जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे एक तेजी से आया हाइवा के सफेद कार को टक्कर मारने (speeding Hyva truck hits white car) के बाद वह उछल गई और डिवाइडर को पार कर सड़क के दूसरी तरफ चली गई. वहीं, सफेद कार के सामने जा रही अन्य एक नीली कार हाइवा के नीचे आ गई. इधर, सफेद कार ने भी डिवाइडर पार कर एक अन्य वाहन को टक्कर मार दी. इस दौरान कम से कम तीन और वाहनों की टक्कर हुई. पुलिस के मुताबिक, हादसे की शिकार हुई पहली कार में सवार एक मात्र व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य वाहनों में सवार तीन अन्य लोग घायल हुए हैं. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया जिसके कारण राष्ट्रीय राजमार्ग के इस इलाके में भीषण जाम लग गया. पुलिस ने कहा कि हादसे के बाद सड़क के दोनों तरफ सैकड़ों वाहन तीन घंटे से भी ज्यादा समय तक फंसे रहे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST