रांची पहुंचे लालू यादव, डोरंडा कोषागार मामले में 15 फरवरी को कोर्ट में होंगे पेश - बिरसा मुंडा एयरपोर्ट
लालू प्रसाद यादव रविवार को रांची पहुंच गए. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया जब लालू यादव डोरंडा चारा घोटाला मामले में पेश होने के लिए रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पहुंचते ही राजद कार्यकर्ताओं की अनियंत्रित भीड़ लालू यादव की एक झलक देखने के लिए टूट पड़ी. इसके बाद लालू यादव के साथ मौजूद लोगों और सिक्योरिटी की टीम ने अनियंत्रित भीड़ को कंट्रोल कर लालू यादव को एयरपोर्ट से सुरक्षित निकाला. लालू यादव चारा घोटाला मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में 15 फरवरी को पेश होंगे. इसी दिन कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी. लालू यादव अब तक पहले चार मामलों में दोषी करार दिए जा चुके हैं. लालू यादव अब तक पहले चार मामलों में दोषी करार दिए जा चुके हैं. उन्हें उस मामले में सजा भी हो चुकी है. फिलहाल वो जमानत पर बाहर हैं. डोरंडा ट्रेजरी से चारा खरीद के नाम पर हुए 139.35 करोड़ के अवैध निकासी मामले में 170 आरोपियों में से लालू प्रसाद, आरके राणा, ध्रुव भगत, जगदीश शर्मा सहित 99 आरोपी वर्तमान समय में ट्रायल फेस कर रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST