दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

संसद में जम्मू-कश्मीर के बजट पर आपत्ति, भाजपा सांसद का पलटवार- क्या पाकिस्तान की संसद में जाएं ? - लद्दाख के भाजपा सांसद नामग्याल

By

Published : Mar 14, 2022, 10:07 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST

जम्मू-कश्मीर बजट 2022-23 पर चर्चा में भाग लेते हुए लद्दाख से निर्वाचित बीजेपी सांसद जेटी नामग्याल ने कहा कि इस बजट में जम्मू-कश्मीर का उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करने के पर्याप्त प्रावधान किए गए हैं. उन्होंने विपक्ष की आपत्तियों पर सवाल पूछा, क्या जम्मू-कश्मीर के बजट के संबंध में पाकिस्तान की संसद में चर्चा की जाएगी ? उन्होंने कहा कि न केवल जम्मू-कश्मीर, बल्कि भारत के अभिन्न अंग- पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके), अक्साई चीन और शक्सगाम वैली (shaksgam valley) के संबंध में भी सांकेतिक बजट भारत की संसद में पेश किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, 45,411 करोड़ रुपये का निवेश जम्मू-कश्मीर में होने वाला है. पर्यटन में भी उल्लेखनीय बदलाव हुआ है. नामग्याल ने कहा कि मोदी सरकार कश्मीर को जन्नत बनाने का प्रयास कर रही है. गौरतलब है कि शक्सगाम वैली भारत के लिए राजनीतिक रूप से काफी अहम है. यह आधिकारिक रूप से भारत का हिस्सा है. हालांकि, 1947-48 के भारत-पाक युद्ध के बाद इस स्थान को पाकिस्तान ने अपने कब्जे में ले लिया. शक्सगाम वैली से भारत, पाकिस्तान और चीन के अलावा अफगानिस्तान व ताजिकिस्तान की सीमाएं भी लगती हैं. साल 1963 में पाकिस्तान और चीन के बीच हिए सीमा समझौते के तहत यह इलाका चीन के कब्जे में है. पाक का कहना है कि उसने शक्सगाम वैली (shaksgam valley) चीन को उपहार में दिया है. बता दें कि यह इलाका भारत-चीन सीमा- वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर सियाचिन के पास स्थित है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details