शादी से इनकार किया तो युवक पर मूसल लेकर टूट पड़ी युवती, देखें वीडियो - andhra Woman Breaks in Boyfriend house
नारी स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ के संबंध में कहा जाता है कि 'रुप तो है ये दुर्गा का पर काली भी बन जाती है.' आंध्र प्रदेश के कुरनूल में ऐसी ही एक काली की अवतार से सामना हुआ एक युवक का. बता दें कि देवी काली को मां दुर्गा का विकराल रूप माना जाता है. कुरनूल के कल्लूरु मंडल में एक युवक का कथित तौर से पेद्दातेकुरु में रहने वाली लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है. लड़की से शादी करने से इनकार करने पर प्रेमी युवक की शामत आ गई. जानकारी के मुताबिक पिछले कई दिनों से लड़की शादी करने की गुहार लगा रही है. लड़की के सब्र का बांध टूट गया और सात जन्मों के बंधन में बंधने की मांग करते हुए आक्रोशित लड़की युवक के घर जा पहुंची. हालांकि, कहानी का ट्विस्ट ये रहा कि लड़की प्रेम प्रस्ताव के बजाय मूसल (Pestle) के साथ पहुंची. युवक ने जब शादी के प्रस्ताव का कोई जवाब नहीं दिया तो युवती प्रेमी पर मूसल लेकर टूट पड़ी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST