इस महिला ने वायलिन बजाते हुए कराया ब्रेन ऑपरेशन, वीडियो देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे
कहते हैं संगीत की धुनों से दिमाग को सुकून मिलता है. लंदन से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. ब्रिटेन के एक अस्पताल में भर्ती एक महिला डैगमर टर्नर ने वायलिन बजाते-बजाते अपने दिमांग का ऑपरेशन कराया. सर्जरी के बीच डैगमार को होश में लाने और वायलिन बजाने का आइडिया डॉक्टरों ने दिया. जिससे कि इस दौरान उनके दिमाग का वह क्षेत्र सक्रिय हो जाए.
Last Updated : Mar 1, 2020, 10:35 PM IST