तिरंगे के रंग में रंगा बुर्ज खलीफा, कोरोना से लड़ रहे भारत को मिला UAE का साथ - कोरोना से लड़ रहे भारत को मिला UAE का समर्थन
भारत में कोरोना के मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं. मौजूदा हालात ऐसे हैं कि ऑक्सीजन, हॉस्पिटल बेड से लेकर शमशान में लकड़ियों तक के लिए मारामारी है. ऐसे में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे भारत के साथ अब यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) भी खड़ा हो गया है. भारत को समर्थन देने के लिए दुबई में स्थित दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा को तिरंगे के रंग में रंगा गया. इसके अलावा अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी के हेडक्वार्टर पर भी भारतीय झंडे के रंगों को रंगा गया. सोशल मीडिया पर ये तस्वीर और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.