US हिंसा : ट्रंप ने कैपिटोल के प्रदर्शनकारियों से किया 'घर जाने' का आग्रह - राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक वीडियो संदेश में प्रदर्शन कर रहे अपने समर्थकों से 'घर जाने' का आग्रह किया. इस वीडियो में वे राष्ट्रपति चुनाव के बारे को लेकर बाइडेन पर हमला भी बोल रहे हैं. बता दें कि अमेरिका में कैपिटोल परिसर के बाहर निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसके बाद परिसर को लॉकडाउन (प्रवेश एवं निकास बंद) कर दिया गया. ट्रंप ने अपने वीडियो में कहा, 'मैं आपका दर्द जानता हूं. मैं आपकी चोट जानता हूं, लेकिन आपको अभी घर जाना होगा. उन्होंने अपने समर्थकों को 'बहुत विशेष' बताया. हमें शांति रखनी होगी, इसलिए घर जाइए.'