ट्रंप की हार के बाद भी अमेरिका और भारत के नही होंगे संबंध प्रभावित - जो बिडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर ईटीवी भारत द्वारा आयोजित एक चर्चा में विशेषज्ञों गोपी सीपी संस्थापक सीईओ, 361 डिग्री माइंड्स और रमैया अरिया लेखक और सॉफ्टवेयर सलाहकार अमेरिका के रुझानों और सामाजिक-राजनीतिक और चुनावी-शासन संरचना पर अपने विचार साझा किए. विशेषज्ञों का कहना है कि भारत-अमेरिका के संबंध इतने मजबूत हैं और विकास के पथ पर हैं कि ट्रंप हार जाते हैं, तो उनके डेमोक्रेटिक चैलेंजर जो बिडेन अमेरिकी राष्ट्रपति पद को जीतते हैं, तो इस बात की कोई आशंका नहीं है कि वॉशिंगटन और नई दिल्ली के बीच द्विपक्षीय संबंध प्रभावित होंगे.