कोरोना से लड़ाई में एकजुट नर्स दंपती की मोहब्बत भी जारी - कोरोना से लड़ाई में शामिल फ्लोरिडा का नर्स दंपती
फ्लोरिडा के नर्स दंपती बेन केयर और मिंडी ब्रॉक वर्ष 2007 में नर्स एनेस्थीसिया स्कूल में मिले थे. बाद में उन्होंने शादी कर ली और अब दोनों साथ मिलकर काम कर रहे हैं. यह दंपती कंधे से कंधा मिलाकर सर्जरी के रोगियों में श्वास नलियां स्थपित करने का जोखिम भरा काम कर रहे हैं, जिनमें कोरोना के मरीज भी शामिल हो सकते हैं. ये दोनों एक तीसरी नर्स के साथ काम कर रहे थे. इस कठिन घड़ी में भी ये दोनों प्यार से आंखें लड़ाना नहीं भूलते. इस दौरान उनकी सहयोगी नर्स ने उनकी फोटो खींच ली, जो अब चर्चा का विषय बन गई है.