कतर में खुला नया राष्ट्रीय संग्रहालय, जानें क्या है इसकी खासियत - open
कतर के नए संग्राहलय का बुधवार को उद्घाटन किया गया. इसमें कुल 11 गैलरी बनाई गयी हैं. ये गैलरियां कुल डेढ़ किलोमीटर में बनाई गई हैं. इसकी रेतीली और सफ़ेद दीवारें मध्य पूर्व से आने वाले पर्यटकों के लिए धूप से बचाने का काम करेंगी. संग्राहलय का डिज़ाइन डेजर्ट रोज़ के जैसा है. ऐसा आम तौर पर रेगिस्तान में बनाए जाते हैं.