दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

बेलारूस में 14-25 सितंबर तक स्लाविक ब्रदरहुड का आयोजन - संयुक्त रूसी बेलारूसी सैन्य अभ्यास

By

Published : Sep 19, 2020, 1:33 PM IST

ब्रेस्ट क्षेत्र में बेलारूस पोलैंड सीमा से पांच किलोमीटर दूर संयुक्त रूसी-बेलारूसी सैन्य अभ्यास किया गया. 14 सितंबर को शुरू हुए इस ड्रिल (अभ्यास) को 'स्लाविक ब्रदरहुड' कहा जाता है. यह 25 सितंबर तक चलेगा. इस ड्रिल में रूस और बेलारूस के 800 से अधिक सैनिक और लगभग 170 यूनिट सैन्य उपकरण शामिल हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details