रीडिंग हमला : जानें गिरफ्तार संदिग्ध के पड़ोसी ने क्या कहा ?
इंग्लैंड के रीडिंग शहर में एक पार्क में चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया. इस मामले में गिरफ्तार संदिग्ध युवक के एक पड़ोसी ने बताया कि वह खुशमिजाज इंसान दिखता था, उसमें कभी भी किसी को नुकसान पहुंचाने की दिलचस्पी नहीं दिखी. उसकी कभी भी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट में दिलचस्पी नहीं थी. बता दें कि ब्रिटिश पुलिस ने पश्चिमी लंदन के रीडिंग में हुए हमले को आतंकवादी घटना माना है. संदिग्ध की पहचान खैरी सादल्लाह के रूप में हुई है, जो लीबियाई शरणार्थी है.